WWW to Non-WWW Redirect केसे करे”

Spread the love

 

www-non-www-redirect

आज में आपको एक जबरदस्त टोपिक लेके  आया हु की कैसे अपने Website को WWW to Non-WWW redirect कैसे करते है। अगर आप Blogging करते हो ये Problem आपको एक दिन ना एक दिन आना ही है। लेकिन आपको ये Problem Solve करने की तरीके भी पता होना जरुरी है।

यहा पर और एक महत्पूर्ण बात है की किसी Article को Redirect करने  है तो आपलोग WordPress में  Redirection Plugin इस्तेमाल करते हो। लेकिन किसी Website कि Domain को ही Redirect करना है तो आपलोगो को थोड़ा अलग रास्ता अपनाना पड़ेगा। Detail जानने के लिये शुरू से अंत तक पड़िये।

WWW to Non-WWW Redirect केसे करे?

सबसे पहले आपको जानना जरुरी है Website को Redirect क्यू करना है ?Website Redirect करना इसलिए जरुरी है ताकि आपको वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़े। जब कोई visitor ऑनलाइन में  www  में आता है Automatic Redirect होके Non www में  आ जाये।

ये काम WordPress में Hosting पे जाना होगा ,अपने जिस कंपनी से होस्टिंग ख़रीदा है उसमे जाके Manage पे Click करना है। अब यहा से File manager में जाना है  से Public_HTML के अंदर htaccess  को Edit करके  ये कोड ऐड करने से आपका काम हो जाएगी। लेकिन htaccess को Edit करने से पहले आपको इसको डाउनलोड कर लेना है कियु की अगर थोड़ा सा mistake हो जाये तो आप htaccess बाद में Upload भी कर सकते हो।

Htaccess को Edit या फिर Download करने के लिए उसके उपर Right Click करिये,आपको Edit और Download करने कि option मिल जाएगी।

अगर आप Hostinger से Domain ख़रीदा है तो निचे दिए हुए स्टेप को Follow करे।

Step by Step How to Edit Httcces File for Resolve Server Issue

 

RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_HOST} ^www.yourdomain [NC]
RewriteRule ^(.*)$ https://yourdomain /$1 [L,R=301]

Non-WWW से WWW पे Redirect कैसे करे ?

RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_HOST} ^yourdomain [NC]
RewriteRule ^(.*)$ https://www.yourdomain /$1 [L,R=301]

Blogger में WWW को Non-WWW पे Redirect कैसे करे ?

Blogger में WWW को Non-WWW में Shift करने की एक आसान है। Blogger में ये करने क लिए आपको Settings में जाकर Redirection domain को ON कर देना है। आपका काम हो जायेगा।

लेकिन अगर आप Custom Domain setup कर रख्खा है तो Custom Domain Add करने बक्त आपको एक Redirection domain की एक Option दिखने को मिलेगी ,आपको उस में Tick कर देना है। अगर Custom Domain Setup करना नहीं जानते ये पढ़िये Blogger में Custom Domain Setup कैसे करे?

यहा पर आपको और एक जानकारी देनेवाला हु की अगर आप Custom Domain Setup करने के बाद Blogger से Shift होके WordPress में जाना चाहते है। आप ब्लॉगर से Transfer कर के वर्डप्रेस में आ भी गया लेकिन आपको Server Response नहीं हो रहा है, तब क्या करे ?चलिए बताते है

Read More Article

अगर WWW to Non-WWW Issue Solve नहीं हो रहा है तो क्या करे ?

आपने ऊपर दिए हुए स्टेप Follow करने क बाद आपका Problem Solve  नहीं हुआ ,तब क्या करोगे इसकी बारे में अभी बताते है। इसका मतलब आपका Website Hosting में कोई गरबर है तब आपको और एक चीज में धयान देना है।

जब SEO Checker से अपने वेबसाइट की URL Inspection check करते हो तो आपका WordPress की www to Non-WWW या फिर Non-WWW to WWW ये काम नहीं कर रहा है।

Redirect Issue को Solve करने के लिए अपना Hosting Account पे जाना है ,और DNS Zone Editor पे Click करके A record में Custom Domain Setup करने का समय ghs.google.com को Remove करके अपना Domain or Website Url को Set कर देना है। Finally आप का Problem आशा करता हु Solve हो गयी होगी।

 

WWW to Non-WWW Redirect केसे करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top