आज एक बहोत कामाल की टॉपिक्स लेके आया हु कैसे Rank Math Api Error Http 400 को Fix क्या जाता है। Rank Math Plugin इस्तेमाल करने से कभी कभी अपने वेबसाइट में Api 400 issue आ जाते है। अगर आप इसी Problem की ढूंढते हुए इसी साइट में आया है तो आप सही जगह पर आये है।
Website से Api Error Http 400 कैसे Resolve करे ?
इस टॉपिक्स में Rank Math Api Error Http 400 प्रॉब्लम की solution के बारे में details में बताने वाला हु ताकि आप आसानी से ये Issue अपने साइट से हटा सकते है। जब आपकी वेबसाइट में Http 400 इशू आते इसका मतलब आपके server ने api Request को एक्सेप्ट नहीं कर पाते और कुछ तो गरबर हुआ है।
कुछ बजे से ऐसा प्रॉब्लम आते है जिसमे आपका वेबसाइट अगर Maintenance Mode में है। कोई बजे हो सकती है जैसे कि Website Status ,API Timeout ,API Request Block by Firewall इत्यादि इसे आप जरूर चेक करे। अगर आप वेबसाइट को Locally Host करते है तो ये प्रॉब्लम आते है
सबसे पहले आपको WordPress Dashboard पर जाना है और SEO Analysis को Clear कर दीजिये। इसको करने से आपकी वेबसाइट की Cache clear हो जाएगी। इसको करने के लिए फॉलो करे Rank Math > Status & Tools > Database Tools > Clear SEO Analysis .अभी अपने प्लगइन से SEO Analysis को Re-run कर दीजिये।
आप इसको पढ़ सकते है Rank Plugin Suggestions Api Error Http 400
Read More Article :
बिना पैसे के Affiliate Marketing कैसे करे ?