Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?नया तरीके 2023

Spread the love

क्या आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है ?या फिर घर बैठे अपने मोबाइल से किसी Product बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो आप सही जगह पर है। क्या है कि आज इस टॉपिक्स में Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?इस बारे आपको बताने जा रहा हु।

आज के दिन में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है ,लेकिन इनमे से कितने लोगो ने मोबाइल का योपोयुक्तो प्रयोग करते है। हर कोई फेसबुक ,यूट्यूब ,इंस्टाग्राम  सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए चलाते है। बोहोत सारे ने ऐसे एप्लीकेशन के बारे और मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है लेकिन नहीं जानते किस से कमाए। उन सब लोग जिन्होंने अपने स्मार्ट फ़ोन से पैसे कमाना चाहते है तो Meesho App से पैसे कैसे कमाए इस लेख को जरूर पढ़िए।

meesho-app-से-पैसे-कैसे-कमाए

Meesho App क्या है?

Meesho एक ऑनलाइन Reselling  एप्लीकेशन है ,जिसे आप अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करके अपने पसंदिता कोई प्रोडक्ट दुसरो को शेयर करके पैसे कमाने कि  एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।मेरे ख्याल से अभी तक भारत में इससे सस्ती प्रोडक्ट किसी भी E-Commerce वेबसाइट में आपको देखने को नहीं मिलेगी।

आप इसमें अपने Whatsapp contact लिस्ट में किसी को शेयर करके अच्छा खचा Reselling commision के जरिए पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Meesho app में आपका एक खाता रहना जरुरी है और आपको दुसरो को शेयर करना पढ़ेगा।  अगर उस लिंक पे जाके कोई Product खरीदते है तो आपको उससे earning होगी।

Meesho App कैसे Download करें ?

मीशो एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल में आसानी से Download कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप किसी भी स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड करने के लिए Meesho App Download पर क्लिक करे। ये आप बिना एप्लीकेशन के किसी भी Laptop और Dextop में Meesho में जाकर इस्तेमाल कर सकते है।

Meesho से पैसे कैसे कमाए ?

मीशो से पैसे कमाने कि कोई सारे तरीके है ,लेकिन सबसे ज्यादा बेहतरीन तरीके आपको निचे बताने जा रहा हु। तो चलिए

1 .प्रोडक्ट को शेयर करके मतलब रेसेल्लिंग करके

सबसे पहले हम बात करने जा रहे है Reselling के बारे में ,मीशो एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँपर आप किसी भी सामान को आसानी से Whatsapp  में भी  शेयर करके पैसे कमा सकते है।

आप इसे  एफिलिएट मार्केटिंग भी कह सकते है। क्या आप बिना पैसे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सुना है ?बिना पैसे से Affiliate Marketing कैसे करे ? जरूर पढ़िए

2 .Supplier बनके

क्या आप की कोई रिटेलर दोकान है ? अगर है आपके लिए ये Meesho अप्प पैसे कमाने की जरिये लेकर आया है।जिसमे आप Supplier बनके अपने Product को मीशो के माध्यम से अपने Margin सेट करके आसानी से बेच सकते है। इसमें आपको प्रोडक्ट कि डिलीवरी को लेकर कोई चिंता  करने की जरूरत नहीं है ,ये काम मीशो आपके लिए करेगा।

इसके लिए आपका मतलब अपने दोकान का GST होना जरुरी है।

3 .फेसबुक पेज में शेयर करके

Meesho App से पैसे कमाने की तीसरा  तरीका है ,अगर आपके पास फेसबुक पेज है। अपने फेसबुक पेज में मीशो की प्रोडक्ट को शेयर करके एक अच्छा खासा Earning कर सकते है। अगर किसी ने शेयर किया हुआ Post के लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको उसमे से Income Generate होते  है।

Meesho App से  Shopping कैसे करे ?

मीशो अप्प से Shopping करने के लिए आपको इस अप्प को अपने मोबाइल पे इनस्टॉल कर लेना है और उसमे आपका एक अकाउंट खोलना होगा। अपने पसंदिता किसी भी चीस को आप आसानी से यहां से ऑनलाइन Order कर सकते है। आप इसमें COD मतलब Cash on Delivery ऑप्शन भी choose कर सकते है।

Meesho का मालिक कौन है ?

भारत में Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए Vidit और Sanjeev Barnwal ये दोनों Meesho App को बनाया।। Meesho की Launch से पहले  प्रोडक्ट्स को Online Social Media की मदद से  ही Sell किया करते थे.

क्या मीशो रीसेलिंग के लिए अच्छा है?

जी हा। मीशो रेसेल्लिंग के लिए सबसे अच्छा एक E-Commerce वेबसाइट है।

मन्तब्य :

भारत में जितने भी E-Commerce वेबसाइट है उनमे से अभी तक Meesho एक बहोत हि अच्छा सफल वेबसाइट में से एक है। आज का आर्टिकल  में जैसे की Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?इस लेख में इस एप्लीकेशन के बारे काफी जानकारी देने की कौशिश की है। आपको ये लेख सायेद पसंद आया होगा ,अगर पसंद आए तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?नया तरीके 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top